उत्तर प्रदेश : मां ने कर दी चार साल की बेटी की हत्या

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के चौरी-चौरा क्षेत्र में पति से विवाद के समय एक महिला द्वारा अपनी बेटी की गला घोंट कर हत्या;

Update: 2019-07-14 19:00 GMT
 गोरखपुर। उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के चौरी-चौरा क्षेत्र में पति से विवाद के समय एक महिला द्वारा अपनी बेटी की गला घोंट कर हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है ।  पुलिस सूत्रों ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महादेव जंगल गांव निवासी जीतेन्द्र और उसकी पत्नी पुष्पा देवी के बीच शनिवार रात किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।  दोनों के बीच विवाद काफी बढ गया इस बीच चार वर्षीय बेटी रीता ने मां से कुछ मांग।   उसने परिजनों के सामने ही उसका गला घोंट दिया और परिवार के लोग जब तक रीता को छुडाया वह दम तोड़ चुकी थी।  सिलसिले में जितेन्द्र की तहरीर पर मामला दर्ज कर पुष्पा को गिरफ्तार जेल भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News