उत्तर प्रदेश : दहेज के लालच में विवाहिता की हत्या
उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के उमरीबेगम गंज क्षेत्र में गुरूवार को कथित रूप से दहेज के लालच में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-21 16:15 GMT
गोंडा। उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के उमरीबेगम गंज क्षेत्र में गुरूवार को कथित रूप से दहेज के लालच में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी गयी।
पुलिस ने बताया कि बखरिया गांव निवासी महेंद्र की पत्नी पिंकी (22) का शव ससुराल में संदिग्ध हालत में मिला।
मृतका के भाई ने महेंद्र और उसके परिजनो के खिलाफ दहेज की मांग पूरी न होने के वजह से पिंकी की गला दबा कर हत्या करने की रिपोर्ट लिखायी है।
उन्होने बताया कि मृत्यु का कारण जानने के लिये शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।