उत्तर प्रदेश : हरदोई में प्रेमी युगल ने की ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या 

उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के बघौली क्षेत्र में आज एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली;

Update: 2019-07-07 13:26 GMT

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के बघौली क्षेत्र में आज एक प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। 

पुलिस ने बताया कि लखनऊ-हरदोई रेलमार्ग पर बघौली स्टेशन के पास सुबह प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। 

सूत्रों ने कहा कि ग्राम बरौली निवासी रियाज (20) का पड़ोस के ग्राम तेरवा निवासी प्रीति पाल (19) वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

दोनों अलग-अलग समुदाय के थे इसलिए परिवार वालो को इस सम्बन्ध से काफी एतराज था। 

उन्होने कहा कि आज सुबह प्रीति ने रियाज को जानकारी देकर अपनी जीवन लीला खत्म करने का निर्णय ले लिया।

लड़की की सूचना पाकर प्रेमी भी रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। वहां पर दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

लड़की की मौके पर मौत हो गयी जबकि लड़के को घायल अवस्था में कछौना के सामुदायिक स्वास्थ्य भेजा गया जहा पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।  पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Full View

Tags:    

Similar News