उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल नोएडा इकाई की बैठक संपन्न
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल नोएडा इकाई की एक बैठक जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष नरेश कुच्छल एवं संरक्षक अशोक चौहान की अध्यक्षता में पीएनबी बैंक बिल्डिंग अपोजिट फ्लैक्स इंडस्ट्रीस,;
नोएडा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल नोएडा इकाई की एक बैठक जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष नरेश कुच्छल एवं संरक्षक अशोक चौहान की अध्यक्षता में पीएनबी बैंक बिल्डिंग अपोजिट फ्लैक्स इंडस्ट्रीस, मैन मामूरा रोड, सेक्टर- 66 में संगठन के महामंत्री मनोज भाटी के कार्यालय पर हुई। बैठक में संगठन को मजबूती प्रदान कर कार्यकारिणी की घोषणा करने, छोटे बाज़ारों को जोड़ने के विषय पर चर्चा की गई और संगठन से जुड़े नये सदस्यों का परिचय कराया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष नरेश कुच्छल ने बताया कि सभी से विचार विमर्श कर नई कार्यकारिणी की घोषणा जल्द की जायेगी। व्यापारियों की समस्याएं सुनने के बाद उन्होंने कहा कि संगठन मे प्रसाशनिक विभागों के लिए योग्यता के आधार पर अलग-अलग टीमों का गठन किया जायेगा जो विभागों में व्यापारियों की समस्यों का समाधान करवाने में सहायता प्रदान करेंगे। नोएडा शहर की कानून व्यवस्था धराशायी हो गई है।
संरक्षक अशोक चौहान ने कहा कि आये दिन व्यापारियों के साथ संगीन वारदात हो रही है। हाल ही में भंगेल में एक युवा व्यापारी की हत्या कर दी गई। अभी तक पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा नहीं किया है इसलिए विभिन्न बाज़ारों में सुरक्षा हेतु पुलिस विभाग को पत्र लिखा जाएगा ताकि व्यापारी सुरक्षित राह सके।
जिला महामंत्री मनोज भाटी ने कहा कि प्रदेश सरकार को व्यापारियों के प्रति अपना नजरिया बदलना होगा एवं ई वे बिल जैसी व्यवस्था में बदलाव लाना होगा जिससे व्यापारियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
प्रांतीय संयुक्त प्रचार मंत्री व जिला मीडिया प्रभारी चंद्रप्रकाश गौड़ ने कहा कि जिला कार्यकारिणी मे जगह पाने वाले व्यापारी अपने दायित्वों का निर्वाह ईमानदारी से करें एवं व्यापारी हित के लिए तत्पर रहें। भंगेल मे हुए व्यापारी हत्याकांड पर संगठन मे आम सहमति बनी है कि अगर खुलासा जल्द न हुआ तो दिन निश्चित कर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा ।