अपराधों पर उत्तर प्रदेश सरकार की आंख बंद : प्रियंका

श्रीमती वाड्रा ने कहा,“उत्तर प्रदेश में मासूमों पर दरिंदगी की जा रही है। औरतों को खौफ़ के माहौल में ढकेला जा रहा है;

Update: 2019-06-20 12:24 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों पर गहरी चिंता जाहिर करते हुए आज प्रदेश सरकार पर तीखा हमला किया और कहा कि सत्ता की भूखी भारतीय जनता पार्टी सरकार इन अपराधों को लेकर आंखें मूंदे हुए है।

श्रीमती वाड्रा ने कहा,“उत्तर प्रदेश में मासूमों पर दरिंदगी की जा रही है। औरतों को खौफ़ के माहौल में ढकेला जा रहा है। आदमी को जिंदा जला दिया जा रहा है। मगर सत्ता की राग दरबारी आँखें कुछ नहीं देख रही हैं। प्रदेश सरकार औरतों और बच्चियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी कब लेना शुरू करेगी।”

इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न अखबारों में छपी खबरों की क्लीपिंग भी पोस्ट की है जिनमें आगरा में बार काउंसिल की अध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, अलीगढ में महिला बीडीसी को जिंदा जलाने, गोरखपुर में सात साल की बच्ची के साथ ज्यादती, रामपुर में पति को पेड़ पर बांधकर पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म तथा बदायूं में 15 दिन तक थाने का चक्कर काटने पर भी दर्ज नहीं की बलात्कार की रिपोर्ट जैसी कई घटनाओं का जिक्र है।

Full View

Tags:    

Similar News