उत्तर प्रदेश सरकार ने हर रविवार लगाया पूर्ण लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुये हर रविवार को अगले आदेश तक पूरे राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लगाया जायेगा;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-16 13:20 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को देखते हुये हर रविवार को अगले आदेश तक पूरे राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लगाया जायेगा ।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां कहा कि सरकार ने मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ भी कठोर कदम उठाये हैं । मास्क नहीं लगाने पर पकड़ेे जाने पर पहली बार 1000 और दूसरी बार पकड़े जाने पर 10 हजार जुर्माना लगेगा ।
रविवार को पूर्ण लॉकडाउन में आपातकाल सेवा पहले की तरह जारी रहेगी ।दूध की आपूर्ति पूर्ववत होगी तथा दवा की दुकानें खुली रहेंगी ।