उत्तर प्रदेश : भीषण आग लगने से पान की फसल जलकर हुई खाक
उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के बछरांवा विकासखंड क्षेत्र में रविवार शाम खेत में लगी आग;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-17 17:46 GMT
रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली जिले के बछरांवा विकासखंड क्षेत्र में रविवार शाम खेत में लगी आग से पान की फसल जलकर बुरी तरह से खाक हो गई।
सूत्रों के अनुसार ग्राम सभा जीगों के निवासी संतलाल चौरसिया,लालता प्रसाद चौरसिया, वासुदेव चौरसिया सहित कई किसानों ने पान की फसल को तैयार किया था।
कल शाम अचानक पान की भीट में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और किसानों की पुरे साल भर की मेहनत जलकर खाक हो गई । आग से पान किसानों का लाखों का नुकसान होने का अनुमान है।
उन्होंने बताया कि आग की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया और गांव वालों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश कि लेकिन इतनी आग इतनी भीषण थी कि गांव वालों का कोशिश करना असफल रहा और कुछ ही देर में पान की फसल जलकर राख हो गई।