उत्तर प्रदेश :सड़क हादसे में आबकारी अधिकारी की मौत, तीन घायल

उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तालग्राम क्षेत्र में शनिवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुये एक सड़क हादसे में मेरठ के जिला आबकारी अधिकारी की मृत्यु हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये;

Update: 2018-07-21 16:09 GMT

कन्नौज । उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तालग्राम क्षेत्र में शनिवार को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुये एक सड़क हादसे में मेरठ के जिला आबकारी अधिकारी की मृत्यु हो गयी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि नगला गांव के पास यह हादसा उस समय हुआ जब मेरठ में आबकारी विभाग के कमिश्नर धीरज अपने सहयोगी जिला आबकारी अधिकारी चंद्रशेखर एवं आरक्षी हीरालाल के साथ कार से कहीं जा रहे थे कि इस बीच तेज रफ्तार ट्रक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी। 

इस हादसेे में चंद्रशेखर की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि गंभीर रूप से घायल श्री धीरज और आरक्षी को तिर्वा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। चालक संजय का इलाज तालग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है।

Tags:    

Similar News