उत्तर प्रदेश : भदोही में बुजुर्ग की ईट से कूचकर हत्या

उत्तर प्रदेश में भदोही के शहर कोतवाली क्षेत्र के नगुआं गांव में ट्यूबवेल पर सो रहे एक बुजुर्ग की ईट से सिर कूचकर हत्या;

Update: 2019-06-21 13:34 GMT

भदोही। उत्तर प्रदेश में भदोही के शहर कोतवाली क्षेत्र के नगुआं गांव में ट्यूबवेल पर सो रहे एक बुजुर्ग की ईट से सिर कूचकर हत्या कर दिये जाने से गाँव में सनसनी फैल गयी।

पुलिस आज बताया कि नगुआं गांव निवासी राधेश्याम (70 वर्ष) जीवकोपार्जन के लिए गांव से दूध लाकर शहर में बेचने का कार्य करता था।

घर से कुछ दूरी पर राधेश्याम का ट्यूबवेल है । वह रात को वही पर सोता था। गुरूवार रात में भी वह ट्यूबवेल पर सोया था। 

इस बीच रात में बदमाशों ने पहले गमछे से उसका गला कसकर दबाने के बाद ईट से उसका सिर कूचकर उसकी हत्या कर दी। 

बुजुर्ग की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक समेत फारेंसिक व अपराध शाखा की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

गांव में बेरहमी से बुजुर्ग की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। इसी बीच पूर्व विधाय जाहिद बेग समेत पूर्व ब्लाक प्रमुख विकास यादव ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया। 

इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News