उत्तर प्रदेश :नशे के लती युवक ने भाई को कुल्हाड़ी से की हत्या

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के गागलहेडी क्षेत्र में नशे के लती युवक ने अपने बड़े भाई की कुल्हाडी से हत्या की दी;

Update: 2018-08-16 16:40 GMT

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के गागलहेडी क्षेत्र में नशे के लती युवक ने अपने बड़े भाई की कुल्हाडी से हत्या की दी। 

पुलिस ने बताया कि खजूर अखबरपुर गांव निवासी कुलदीप नशे का लती और झगलाडू किस्म का है। गुरूवार तड़के से ही वह नशे में धुत होकर घर आया जिस पर बडे भाई पंकज ने उसको डांटा जिससे क्षुब्ध होकर उसने पास पडी कुल्हाडी उठायी और बडे भाई पर ताबडतोड प्रहार करने शुरू कर दिये। भाई को लहूलुहान हालत में छोडकर कुलदीप वहां से भाग निकला।

परिजनोे ने गंभीर रूप से घायल पंकज को अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर हत्यारे की तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News