उत्तर प्रदेश : काँवड यात्रा में डीजे की अनुमति लेकिन आवाज कम रखनी होगी
शिवभक्तों पर मेहरबान उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे बजाने की अनुमति दे दी है पंरतु आवाज पर अंकुश;
सहारनपुर। शिवभक्तों पर मेहरबान उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे बजाने की अनुमति दे दी है पंरतु आवाज पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये हैं।
सहारनपुर मंडल में चौथी बार नियुक्त हुए पुलिस उप महानिरीक्षक उपेंद्र अग्रवाल ने काँवड़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई वीडियों कान्फ्रेसिंग के हवाले से कहा कि यात्रा में डीजे और साउंड सिस्टम पर कोई रोक नहीं होगी लेकिन कोशिश रहे कि काँवडिये मधुर आवाज में डीजे बजाएं।
उन्होंने कहा कि काँवड़ यात्रा का मुख्य जोर सहारनपुर रेंज के तीनों जिलों सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली में रहता है।
काँवड़ यात्रा में नयापन लाने के प्रयास होंगे। शिवभक्तों पर इस बार भी हेलिकाप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। काँवड़ शिविरों को पुलिस से अनुमति लेनी होगी। पुलिस अपने तरीके से शिवभक्तों की निगरानी और सुरक्षा का काम करेगी।
श्री अग्रवाल पिछले वर्ष 14 नवंबर को सहारनपुर में एसएसपी पद से गाजियाबाद में एसएसपी के पद पर स्थानांतरित हुए थे।
इसी वर्ष जनवरी में वह डीआईजी के रूप में प्रोन्नत हुए थे। तीन दिन पहले सहारनपुर के डीआईजी पर तैनात आईजी शरद सचान शासन ने लखनऊ में आईजी पीएसी के पद पर स्थानांतरण कर दिया था।