उत्तर प्रदेश : सड़क दुर्घटना मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र की मौत
उत्तर प्रदेश में लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर आज हुए सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-08 17:02 GMT
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर आज हुए सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के मूताबित हैदरगढ़ क्षेत्र में लखनऊ-सुल्तानपुर हाइवे पर भिखरा गांव के निकट तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
हादसे में दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी शिनाख्त हैदरगढ़ इलाके के मेहरबानपुरवा निवासी 72 वर्षीय रामदास और उसके बेटे 30 वर्षीय अयोध्या के रुप में हुई।
उन्होंने कहा कि रामदास अपने बेटे अयोध्या के साथ बाइक पर अमेठी में रिश्तेदार के घर जा रहे थे। हादसे के वाहन चालक मौके से भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।