उत्तर प्रदेश : शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण अभियान
उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के सभी थानों से माफियाओं के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने के लिए रिपोर्ट तलब की जा रही है;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-27 15:50 GMT
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के सभी थानों से माफियाओं के शस्त्र लाइसेंस को निरस्त करने के लिए रिपोर्ट तलब की जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने आज कहा कि शासन के फरमान पर माफियागिरी खत्म करने के लिए प्रयागराज के सभी थाना प्रभारियों से अपराधियों के शस्त्र लाइसेंस की रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया गया है।
उन्होने अतीक अहमद और उसके करीबियों के हथिआरों की रिपोर्ट भी देने का निर्देश दिया है।
उन्होने बताया कि अपराधी लाइसेंसयुक्त हथिआर के दम पर समाज में दबदबा कायम करते हैं। लाइसेंस होने के कारण पुलिस उनके हथिआरों को जब्त नहीं कर पाती। उनकी दबंगई को खत्म करने के लिए लाइसेंसी शस्त्रों को निरस्त करने का फैसला किया गया है।