उत्तर प्रदेश : बस कंडक्टर से 22 हजार लूटे

उत्तर प्रदेश में एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार लुटेरो ने बस परिचालक से 22 हजार रूपये लूट लिये;

Update: 2018-09-16 09:49 GMT

एटा । उत्तर प्रदेश में एटा के कोतवाली नगर क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार लुटेरो ने बस परिचालक से 22 हजार रूपये लूट लिये। 
पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात अलीगढ बौद्ध विहार डिपो का परिचालक संतोष वर्कशाप में बस खडी करने के बाद घर जा रहा था कि शांति नगर मोहल्ले में दो बाइक सवार लुटेरो ने टिकट के 22000 रुपये,टिकट,टिकट काटने की मशीन और मोबाइल फोन लूट लिया।
पुलिस मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश कर रही है। 

Tags:    

Similar News