उत्तर प्रदेश :11 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में 11 साल की मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या;

Update: 2019-06-22 12:06 GMT

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में 11 साल की मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या करने की घटना सामने आई है। यह घटना शुक्रवार को सफीपुर पुलिस सर्कल की है।

बच्ची अपने पिता के साथ रात को घर के बाहर सो रही थी। मध्यरात्रि के समय जब पिता की आंख खुली तो बच्ची अपनी जगह पर नहीं मिली। 

उन्होंने बताया, "पहले मुझे लगा वह पास के मैदान में शौच के लिए गई होगी, लेकिन जब वह काफी देर तक नहीं लौटी तो मैं परिजनों और अपने दोस्तों के साथ उसे ढूंढने निकला और हमें उसका शव एक बाग में पड़ा मिला।

उसके सिर को ईंट से बुरी तरह से कुचला गया था।"

नग्न अवस्था में मिली बच्ची के गले पर और निजी अंगों पर चोट के निशान मिले।

उन्नाव के पुलिस अधीक्षक एम.पी. वर्मा ने कहा कि यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) के तहत दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीमों का गठन करने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News