परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान मिलकर करेंगे काम
अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के शीर्ष राजनयिकों ने सिंगापुर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प तथा उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच हुए समझौते के अनुसार उ. कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-14 11:05 GMT
सोल। अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान के शीर्ष राजनयिकों ने सिंगापुर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प तथा उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के बीच हुए समझौते के अनुसार उ. कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण को सुनिश्चित कराने के लिए गुरुवार को मिलकर काम करने पर सहमति जताई।
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पेओ, द. कोरिया के विदेश मंत्री कांग क्यूंग व्हा तथा जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो ने ट्रम्प तथा उन की मुलाकात के दो दिन बाद द. कोरिया का राजधानी सोल में बैठक की।
इस दौरान पोम्पेओ ने कहा कि उ. कोरिया ने परमाणु निरस्त्रीकरण का वादा किया है लेकिन यह एक प्रक्रिया के तहत होगी और यह आसान नहीं है।