'यूज एंड थ्रो' भाजपा का एजेंडा रहा है : डॉ. एसटी हसन

पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने रविवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कन्हैया मित्तल के कांग्रेस में शामिल होने और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना तौकीर रजा के बयान पर प्रतिक्रिया दी;

Update: 2024-09-08 18:37 GMT

मुरादाबाद। पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने रविवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कन्हैया मित्तल के कांग्रेस में शामिल होने और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना तौकीर रजा के बयान पर प्रतिक्रिया दी।

दरअसल, हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे' भजन गाने वाले कन्हैया मित्तल ने कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया। उनके ऐलान पर पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने कहा कि भाजपा का एजेंडा रहा है 'यूज एंड थ्रो', इस्तेमाल करो और फेंक दो।

उन्होंने कहा कि कन्हैया मित्तल ने एक भजन गाया था, जो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहा था, भाजपा के तमाम सोशल मीडिया हैंडल पर भी यह भजन चलता रहा। उन्हें भी इस बात का एहसास हुआ होगा कि हिंदू माइथोलॉजी के हिसाब से रामचंद्र जी हर जगह हैं, उन्हें कौन लेकर आएगा।

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या भाजपा उन्हें लेकर आई? भाजपा ने तो उन्हें इस्तेमाल किया। इस देश को मोहब्बत की राजनीति की जरूरत है, नफरत की राजनीति बंद होनी चाहिए। यही सोचकर हर सुलझा हुआ इंसान भाजपा का दामन छोड़कर दूसरी पार्टियों में शामिल हो रहा है। उन्होंने कहा कि हर पार्टी में सनातनी हैं, चाहे समाजवादी पार्टी हो या कांग्रेस या फिर बसपा।

मुस्लिम धर्म गुरु मौलाना तौकीर रजा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह मुसलमानों की भावनाओं से खिलवाड़ नहीं करे। सरकार मुसलमानों की दिलज़ारी नहीं करे, इससे लोगों में आक्रोश पैदा होता है। जहां तक सड़कों पर उतरने का सवाल है तो इस दौरान भी इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि संविधान के दायरे में प्रदर्शन करें। हर धर्म में, हर जगह बहुत से लोग हैं, जो ज्यादा जज्बाती होते हैं।

 

Full View

Tags:    

Similar News