ऑस्ट्रेलिया के फुटबॉल क्लब के साथ अभ्यास करेंगे उसैन बोल्ट

जमैका के दिग्गज धावक उसेन बोल्ट जल्द ही अनिश्चित काल के लिए आस्ट्रेलिया के फुटबाल क्लब सेंट्रल कोस्ट मैरिनर्स के साथ अभ्यास करेंगे;

Update: 2018-08-08 13:14 GMT

मेलबर्न। जमैका के दिग्गज धावक उसेन बोल्ट जल्द ही अनिश्चित काल के लिए आस्ट्रेलिया के फुटबाल क्लब सेंट्रल कोस्ट मैरिनर्स के साथ अभ्यास करेंगे। बोल्ट का फुटबाल प्रेम किसी से छुपा नहीं है। वह क्लब के साथ अभ्यास करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। 

बीबीसी ने सोमवार को बोल्ट के हवाले से लिखा, "मैं आस्ट्रेलिया जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मेरा हमेशा से सपना रहा है कि मैं पेशेवर फुटबाल खेलूं। मैं जानता हूं आस्ट्रेलियाई लीग (ए-लीग) में खेलने के लिए जो स्तर चाहिए उसके लिए काफी मेहनत और अभ्यास की जरुरत है।"

उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा से कहा है कि कुछ भी हो सकता है। सीमाओं के बारे में मत सोचो। मैं इस चुनौती के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।"

आठ बार के ओलम्पिक पदक विजेता और 100 तथा 200 मीटर में विश्व रिकार्ड बनाने वाले बोल्ट ने जर्मनी के क्लब बोरसिया डॉर्टमंड, दक्षिण अफ्रीकी क्लब सनडाउन और नोर्वे के क्लब स्ट्रोमस्गोडसेट के साथ भी अभ्यास किया था। 

उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि मैं क्लब में सकारात्मक सहयोग दे सकूंगा। मैं दूसरे खिलाड़ियों से मिलने को तैयार हूं।"

क्लब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शॉन मिएलकैम्प ने कहा, "हमारा मकसद प्रगतिशील, मनोरंजक वातावरण तैयरा करना है। हम बोल्ट का खुले दिल से स्वागत करते हैं।"

Tags:    

Similar News