अमेरिका ने कनाडा से की नाफ्टा में शामिल होने की अपील
अमेरिका के सांसद केविन ब्रेडी ने कनाडा से अपील की है कि वह अमेरिका और मेक्सिको के उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौते (नाफ्टा) में शामिल हो;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-28 11:16 GMT
वाशिंगटन । अमेरिका के सांसद केविन ब्रेडी ने कनाडा से अपील की है कि वह अमेरिका और मेक्सिको के उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौते (नाफ्टा) में शामिल हो।
अमेरिका वित्तीय मामलों को देखने वाले हाऊस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की स्थायी समिति के अध्यक्ष श्री ब्रेडी ने कहा, “मैं कनाडा से जल्द से जल्द पुन: बातचीत के मार्ग पर लौटने की अपील करता हूं ताकि एक आधुनिक, समावेशी और तीन पक्षीय समझौते को अंतिम रूप दिया जा सके।”