अमेरिका तालिबान शांति वार्ता अंतिम चरण में पहुंची
अमेरिका और तालिबान के बीच कतर में चल रही शांति वार्ता का नौवां चरण शनिवार को समाप्त हो गया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-01 09:44 GMT
काबुल । अमेरिका और तालिबान के बीच कतर में चल रही शांति वार्ता का नौवां चरण समाप्त हो गया।
इस दौरान दोनों पक्षों के बीच वार्ता अंतिम चरण में है। बातचीत में अफगानिस्तान से विदेशी सेनाओं को बाहर करना, व्यापक युद्ध विराम, कैदियों की रिहाई औैर भविष्य में अफगानिस्तान के बातचीत को लेकर चर्चा हुयी।
नये राष्ट्रीय मोर्चे के प्रवक्ता वाहिदुल्लाह गाजी खेल कहा कि उम्मीद है दोनों पक्षाें की तकनीकी दलों के बीच जल्द ही समझौता होने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि शांति वार्ता के दौरान पिछली रात तालिबान और अफगानिस्तान की सेना के बीच कुंदुज में संघर्ष हुआ।