अमेरिकी शेयरों में मजबूती दिखी
अमेरिकी शेयरों मेंआज मजबूती रही;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-19 11:10 GMT
न्यूयॉर्क । अमेरिकी शेयरों मेंआज मजबूती रही। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज शुक्रवार को 336.25 अंकों यानी 1.38 फीसदी की मजबूती के साथ 24,706.35 पर रहा। एसएंडपी 500 सूचकांक 34.75 अंकों यानी 1.32 फीसदी की बढ़त के साथ 2,670.71 पर रहा।
नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 72.76 अंकों यानी 1.03 फीसदी की बढ़त के साथ 7,157.23 पर रहा।