अमेरिकी शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद
मजबूत रोजगार आंकड़ों के बीच शुक्रवार को अमेरिकी शेयर मजबूती के साथ बंद हुए;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-09 12:00 GMT
न्यूयॉर्क। मजबूत रोजगार आंकड़ों के बीच शुक्रवार को अमेरिकी शेयर मजबूती के साथ बंद हुए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडिस्ट्रयल एवरेज मंगलवार को 256.10 अंकों की मजबूती के साथ 23,787.45 पर रहा।
एसएंडपी 500 सूचकांक 24.72 अंकों यानी 0.97 फीसदी की मजबूती के साथ 2,574.41 पर रहा। नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 73.53 अंकों यानी 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ 6,897.00 पर रहा।