अमेरिका ने ईरान में बैलिस्टिक मिसाइल के उत्पादन से जुड़ी पांच संस्थाओं पर लगाए प्रतिबंध

अमेरिका ने ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल के उत्पादन और विकास से जुड़ी एक औद्योगिक कंपनी के सवमित्व या नियंत्रण वाली ईरान स्थित पांच संस्थाओं को प्रतिबंधित कर दिया है;

Update: 2018-01-05 11:11 GMT

वाशिंगटन।  अमेरिका ने ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल के उत्पादन और विकास से जुड़ी एक औद्योगिक कंपनी के सवमित्व या नियंत्रण वाली ईरान स्थित पांच संस्थाओं को प्रतिबंधित कर दिया है। 

अमेरिकी ट्रेजरी सचिव स्टीवेन मुचीन ने कल एक बयान में कहा,“ये प्रतिबंध ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में शामिल संस्थाओं को लक्ष्य बनाकर लगाये गये हैं। ईरानी सरकार लोगों की आर्थिक दशा सुधारने से अधिक प्राथमिकता मिसाइल कार्यक्रम को देता है।”

Iran needs to stop funding foreign militants, terrorist groups & human rights abuses. The US will continue to counter their malign activity with additional sanctions. https://t.co/P8HFmLG8Cn

— Steven Mnuchin (@stevenmnuchin1) January 4, 2018


 

ट्रेजरी विभाग के मुताबिक प्रतिबंधित संस्थाओं में द शाहिद इस्लामी रिसर्च सेंटर, शाहिद खर्राजी इंडस्ट्रीज, शाहिद मोघाद्दम इंडस्ट्रीज, शाहिद सानीखानी इंडस्ट्रीज और शाहिद शुस्तारी इंडस्ट्रीज शामिल हैं। ये सभी शाहिद बाकेरी औद्योगिक समूह की सहायक इकाईयां हैं। 
पाबंदियों के कारण इन संस्थाओं की अमेरिका में स्थित सभी संपत्तियों को जब्त कर लिया जाएगा। साथ ही कोई भी अमेरिकी इन संस्थाओं से किसी प्रकार का लेन देन नहीं रखेगा। 
 

Tags:    

Similar News