पूर्वी सीरिया के तेल क्षेत्र पर अमेरिका समर्थक मिलिशिया का कब्जा
सीरिया में अमेरिका समर्थक मिलिशिओं ने पूर्वी क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाते हुए दीर अल जोर प्रांत में एक महत्वपूर्ण तेल क्षेत्र पर आज कब्जा कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-22 15:00 GMT
बेरूत। सीरिया में अमेरिका समर्थक मिलिशिओं ने पूर्वी क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाते हुए दीर अल जोर प्रांत में एक महत्वपूर्ण तेल क्षेत्र पर आज कब्जा कर लिया।
सीरियाई डेमोेक्रेटिक फोर्स(एसडीएफ) के मुताबिक उन्होंने इस तेल क्षेत्र पर नियंत्रण कर लिया है जो युफ्रेट्स नदी के पूर्वी तट पर एक बड़ा तेल क्षेत्र है।
अमेरिका समर्थक एसडीएफ गठबंधन सेनाएं हवाई हमलों और विशेष सेनाओं की मदद से इस अभियान को पूरा कर रही है।
इनके अलावा सीरियाई सेना और रूसी सेनाएं भी ईरान समर्थक मिलिशिया के साथ मिलकर पश्चिमी क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अभियान चला रही हैं।