अमेरिका ओपन : शरण और उनके जोड़ीदार पहले दौर में बाहर

भारत के दिविज शरण और उनके जोड़ीदार सर्बिया के निकोला कैसिक यहां जारी साल के चौथे ग्रैंड स्लैम-अमेरिका ओपन के पुरुष युगल वर्ग के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए।;

Update: 2020-09-03 15:31 GMT

न्यूयॉर्क | भारत के दिविज शरण और उनके जोड़ीदार सर्बिया के निकोला कैसिक यहां जारी साल के चौथे ग्रैंड स्लैम-अमेरिका ओपन के पुरुष युगल वर्ग के पहले दौर में हारकर बाहर हो गए। शरण और कैसिक की जोड़ी को आठवीं सीड क्रोएशिया के निकोला मेकटिच और नीदरलैंड के वेस्ली कूल्होफ से 4-6, 6-3, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच एक घंटा और 46 मिनट तक चला।

भारत के रोहन बोपन्ना भी पुरुष युगल के ड्रॉ में शामिल हैं। उन्होंने कनाडा के डेनिस शापोवालोव के साथ जोड़ी बनाई है और उनका पहला मुकाबला अर्नेस्टो एस्कोबेडो और नोहा रूबिन की अमेरिकी जोड़ी से होगा।

पुरुष एकल वर्ग में भारत के सुमित नागल अमेरिका ओपन के पहले दौर में अमेरिका के ब्रैडली क्लान को हराकर दूसरे दौर में पहुंच गए है।

दूसरे दौर में नागल का सामना डोमिनीक थीम से होगा। नागल 2013 में सोमदेव देववर्मन के बाद दूसरे दौर में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष एकल खिलाड़ी हैं।

Full View

Tags:    

Similar News