अमेरिका, जापान के बीच उ. कोरिया के खिलाफ कार्रवाई पर सहमति
उत्तर कोरिया की ओर से किये गये ताजा मिसाइल परीक्षण के खिलाफ अमेरिका तथा जापान ने कार्रवाई करने पर सहमति जतायी है;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-31 11:18 GMT
टोक्यो। उत्तर कोरिया की ओर से किये गये ताजा मिसाइल परीक्षण के खिलाफ अमेरिका तथा जापान ने कार्रवाई करने पर सहमति जतायी है।
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने आज कहा कि उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से फोन पर बात की जिसमें उत्तर कोरिया के खिलाफ आगे कार्रवाई पर सहमति व्यक्त की गयी।
श्री अाबे ने संवाददाताओं से कहा कि बातचीत में उन्होंने उत्तर कोरिया पर श्री ट्रम्प की प्रतिबद्धता की सराहना की।