अमेरिका ईरान के राष्ट्रीय बैंक पर प्रतिबंध लगा रहा है : ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि सऊदी अरब की तेल इकाई पर हमले के बाद ईरान के राष्ट्रीय बैंक पर प्रतिबंध लगा रहा है
By : एजेंसी
Update: 2019-09-21 01:56 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि सऊदी अरब की तेल इकाई पर हमले के बाद ईरान के राष्ट्रीय बैंक पर प्रतिबंध लगा रहा है।
ट्रंप ने वाशिंगटन में पत्रकारों से बातचीत में दावा किया कि ईरान पर लगाए जा रहे प्रतिबंध, किसी भी देश पर लगाये गये प्रतिबंधों की तुलना में काफी सख्त है।
ट्रंप के एक ट्वीट में खुलासा होने के दो दिन बाद नये प्रतिबंध लगाए गए है। उन्होंने ट्रेजरी के सचिव को कहा, “ईरान पर प्रतिबंधों को काफी विस्तार करने का निर्देश दिया था।”
अमेरिका ने इस बात के संकेत दिये है कि पूर्वी सऊदी अरब में तेल उत्पादन कंपनी पर शनिवार के ड्रोन हमलों के पीछे ईरान का हाथ है। जबकि ईरान उनके इस दावे को दृढ़ता से इंकार करता रहा है।