अमेरिका के मैरीलैंड स्थित स्कूल में गोलीबारी
अमेरिका के मैरीलैंड स्थित एक हाईस्कूल में मंगलवार को गोली चली। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। स्कूल प्रशासन के मुताबिक हालात पर काबू पा लिया गया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-20 23:12 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका के मैरीलैंड स्थित एक हाईस्कूल में मंगलवार को गोली चली। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। स्कूल प्रशासन के मुताबिक हालात पर काबू पा लिया गया है।
ग्रेट मिल्स के छात्र जोनाथन फ्रीस ने समाचार चैनल सीएनएन को बताया कि उसे गणित की कक्षा में बंद कर दिया गया। पुलिस ने सभी कक्षाओं से विद्यार्थियों को निकाला और स्कूल से बाहर ले गई।
छात्र ने कहा, "मैं अभी तक थोड़ा घबराया हुआ हूं।"