सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों के बीच अमेरिकी डॉलर मजबूत

न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में यूरो बीते कारोबार के 1.1285 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.1221 डॉलर रहा;

Update: 2019-07-06 10:41 GMT

न्यूयॉर्क।  उम्मीद से बेहतर आर्थिक आंकड़े जारी होने के बीच अमेरिकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मजबूती दर्ज की गई। समाचार  के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में  यूरो बीते कारोबार के 1.1285 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.1221 डॉलर रहा।

ब्रिटिश पाउंड बीते कारोबार में 1.2575 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.2526 डॉलर रहा।

आस्ट्रेलियाई डॉलर 0.7020 डॉलर के मुकाबले घटकर 0.6979 डॉलर रहा।

यूरो, पौंड, येन समेत छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचकांक डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 0.56 प्रतिशत बढ़कर 97.2804 पर रहा। 


Full View

Tags:    

Similar News