अमेरिका का उत्तर कोरिया के साथ परमाणु वार्ताओं के विफल होने से इनकार

अमेरिका ने उत्तर कोरिया के साथ अपनी परमाणु वार्ताओं के विफल होने की बात से इनकार करते हुए इन्हें ‘सार्थक चर्चा’ बताया;

Update: 2019-10-06 11:25 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका ने उत्तर कोरिया के साथ अपनी परमाणु वार्ताओं के विफल होने की बात से इनकार करते हुए इन्हें ‘सार्थक चर्चा’ बताया है।

इससे पहले, उत्तर कोरिया ने कहा था कि अमेरिका के साथ बैठक इसलिए खत्म हो गई थी क्योंकि उसने समझौते के लिए सकारात्मक भूमिका नहीं निभाई।

बीबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, स्वीडन में शनिवार को दोनों देशों की आधिकारिक बैठक हुई ताकि उनके बीच के गतिरोध को समाप्त किया जा सके। उत्तर कोरिया की तरफ से नये मिसाइल के परीक्षण किये जाने के कुछ ही दिनों बाद यह बैठक हुई है।

जून में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच हुई संक्षिप्त मुलाकात के बाद दोनों देशों के बीच यह पहली औपचारिक बैठक है।

स्वीडन में हुई इस बैठक में  किम और  ट्रंप मौजूद नहीं थे और इसमें उत्तर कोरिया का प्रतिनिधित्व किम मयोंग गिल ने किया और अमेरिकी की तरफ से उत्तर कोरिया में इसके विशेष प्रतिनिधि स्टीफन बेगुन शामिल हुए।

दोनों के बीच चर्चा स्वीडन के लिडिंगों द्वीप में हुई, जहां उत्तर कोरिया का अपना दूतावास भी है।
Full View

Tags:    

Similar News