अमेरिका ने की लीबियाई विदेश मंत्रालय पर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की

 अमेरिका ने लीबिया के त्रिपोली स्थित विदेश मंत्रालय पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की;

Update: 2018-12-26 11:14 GMT

वाशिंगटन । अमेरिका ने लीबिया के त्रिपोली स्थित विदेश मंत्रालय पर हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है। मंत्रालय की इमारत पर मंगलवार को हुए इस हमले में तीन लोग मारे गये थे और 21 अन्य घायल हो गये थे। 

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता रॉबर्ट पल्लाडिनो ने ट्वीट किया, “अमेरिका त्रिपोली में लीबिया के विदेश मंत्रालय पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता है। हम मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और समृद्ध, स्थिर एवं सुरक्षित लीबिया बनाने के लिए उनके प्रयासों में हम लीबिया के साथ हैं।” 

एक चश्मदीद ने स्पूतनिक को बताया कि सात हमलावरों ने विदेश मंत्रालय पर हमला किया था। हमलावरों ने पहले मंत्रालय की इमारत के पास खड़ी तीन काराें को आग के हवाले कर दिया और इमारत के भीतर घुसने के लिए अंधाधुंध गोलीबारी करने लगे। इसके बाद दो आत्मघाती हमलावरों ने मंत्रालय के पास ही विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया। इस हमले में कम से कम दो आतंकवादी भी मारे गये। 

Tags:    

Similar News