पिछले 12 घंटे में अमेरिकी गठबंधन ने 2 हजार लोगों को अफगानिस्तान से निकाला
अमेरिका और गठबंधन सेना ने पिछले 12 घंटों में अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से करीब 2,000 लोगों को निकाला है;
By : एजेंसी
Update: 2021-08-29 10:20 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका और गठबंधन सेना ने पिछले 12 घंटों में अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से करीब 2,000 लोगों को निकाला है।
व्हाइट हाउस की प्रमुख उप प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने शनिवार को बताया कि 14 अगस्त से अब तक कुल 113,500 लोगों को निकाला गया है तथा जुलाई के आखिर से अमेरिका ने अफगानिस्तान से 119,000 लोगों को निकालने में मदद की है।
ब्रिटेन ने ने शनिवार को अपने अफगानिस्तान निकासी मिशन को समाप्त कर दिया।