अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें स्थिर रखीं
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत मिलने की बात कहते हुये नीतिगत ब्याज दरों को शून्य से 0.25 प्रतिशत के बीच स्थिर रखने का फैसला किया;
By : एजेंसी
Update: 2021-04-29 11:14 GMT
वॉशिंगटन। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत मिलने की बात कहते हुये नीतिगत ब्याज दरों को शून्य से 0.25 प्रतिशत के बीच स्थिर रखने का फैसला किया है।
फेड की मौद्रिक नीति बोर्ड की दो दिवसीय बैठक के बाद बुधवार को जारी बयान में कहा गया है 'टीकाकरण में हुई प्रगति के बीच आर्थिक गतिविधियों और रोजगार के संकेतकों में सुधार दिखा है।' उसने कहा कि मुद्रास्फिति बढ़ी है हालांकि यह अब भी दो प्रतिशत के दीर्घावधि लक्ष्य से नीचे है।
ब्याज दरों को स्थिर रखने के साथ ही फेड सरकारी प्रतिभूतियों के जरिये अर्थव्यवस्था में तरलता बढ़ाकर इसे पहले की तरह समर्थन देता रहेगा।