नाफ्टा में संशोधन पर अमेरिका और कनाडा के बीच नहीं बनी सहमति

अमेरिका और कनाडा के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच 1994 के उत्तरी अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते (नाफ्टा) में संशोधन पर सहमति नहीं बनी;

Update: 2018-09-01 10:44 GMT

वाशिंगटन।  अमेरिका और कनाडा के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच 1994 के उत्तरी अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते (नाफ्टा) में संशोधन पर सहमति नहीं बनी। इस समझौते के लिए तय समयसीमा शुक्रवार को समाप्त हो गई।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में मेक्सिको के साथ नाफ्टा पर समझौता किया था। कनाडा को इस समझौते से जुड़ने के लिए शुक्रवार तक का समय दिया गया है।

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटाइजर ने जारी बयान में कहा, "आज राष्ट्रपति ट्रंप ने कांग्रेस को मेक्सिको और कनाडा के साथ व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होने की मंशा के बारे में अधिसूचित किया। यदि ये देश इच्छुक हैं तो। यह समझौता अत्यंत उन्नत और विश्व के लिए उच्चमानक का व्यापार समझौता है।"

Tags:    

Similar News