अमेरिका ने इराक में ईरान से संबद्ध दो ठिकानों पर हमले किये

अमेरिका ने इराक की राजधानी बगदाद में ईरान से संबद्ध दो ठिकानों पर शुक्रवार को हवाई हमला किया।;

Update: 2020-01-03 11:32 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका ने इराक की राजधानी बगदाद में ईरान से संबद्ध दो ठिकानों पर शुक्रवार को हवाई हमला किया। स्थानीय मीडिया ने रिपोर्ट दी है।

स्थानीय मीडिया ने रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका ने इराक की राजधानी बगदाद में ईरान से संबंद्ध दो ठिकानों पर शुक्रवार को हवाई हमला किया।

बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास शुक्रवार को तड़के कई रॉकेट विस्फोट हुये। कथित तौर पर इस घटना में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। इस घटना में मारे गये लोगों में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के क्वाड फोर्स के कमांडर मेजर जनरल कासिम सोलेमानी और हाल में अमेरिकी दूतावास की घेराबंदी के जिम्मेदार इराक के शिया पॉपुलर मोबलाइजेशन फोर्सेज के पांच सदस्य शामिल हैं।

अमेरिकी रक्षा विभाग ने इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
 

Full View

Tags:    

Similar News