अमेरिका और दक्षिण कोरिया व्यापार समझौता संयुक्त राष्ट्र में संभव: ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दक्षिण कोरिया के साथ व्यापार समझौते पर पुन: बातचीत पूरी कर ली गयी है;
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि दक्षिण कोरिया के साथ व्यापार समझौते पर पुन: बातचीत पूरी कर ली गयी है और सुयंक्त राष्ट्र महासभा के 73वें सत्र के दौरान इस समझौते पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।
ट्रंप ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “दक्षिण कोरिया के साथ व्यापार समझौते पर पुन: बातचीत पूरी कर ली गयी है और समझौता हस्ताक्षर किये जाने के लिए तैयार है। संयुक्त राष्ट्र में या इसके बाद व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर की संभावना हैं। अमेरिका का दक्षिण कोरिया के साथ व्यापार समझौता अमेरिकी हितों के विपरित था लेकिन अब उचित और निष्पक्ष समझौता तैयार किया गया है।”
दक्षिण कोरिया के व्यापार मंत्रालय की एक अधिकारी ने कहा है कि दक्षिण कोरिया अगले सप्ताह होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक के दौरान इस समझौते पर हस्ताक्षर की तैयारी कर रहा है। अधिकारी ने कहा कि वह उम्मीद करते है कि इस व्यापार समझौते को एक जनवरी 2019 से लागू किया जा सकेगा। समझौते का लागू किया जाना हालांकि पार्लियामेंट की मंजूरी पर निर्भर करेगा।
मार्च में दोनों देश व्यापार समझौते पर पुन: विचार करने पर सहमत हो गये थे।