भारतीयों के लिए अमेरिका से आई राहत की खबर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एच-1बी वीजा को लेकर हाल ही में एक ऐसा फैसला लिया था, जिसका असर सीधा भारतीय आईटी पेशवरो की नौकरी पर पड़ रहा था... लेकिन अब ट्रंप ने एच-1बी वीजा पर लगाई गई रोक में कुछ रियायत दे दी है;

Update: 2020-08-13 16:52 GMT

नौकरी की फिराक में लाखों भारतीय अमेरिका जाते हैं. दुनिया के सबसे ताकतवर देश में नौकरी करने के सपने को पूरा करने में सहारा देता है एच-1बी वीजा. और अब खबर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने एच-1बी वीजा को रद्द करने वाले अपने फैसले पर ढील देने का ऐलान किया है.

Full View

जी हां, ट्रंप प्रशासन के वीजा को लेकर लगाए गए प्रतिबन्धों में छूट का फायदा यूएस में काम करने वाले भारतीयों को मिलेगा. एच-1बी वीजा में ढील से वीजाधारकों को अमेरिका में फिर से एंट्री की इजाज़त मिल सकेगी. हालांकि वीजा में ढील पर कुछ नियम है, और ये सुविधा सिर्फ उन लोगों के लिए है, जो पहले वाली नौकरियों को वापस जॉइन कर रहे हैं. फिलहाल, नई नौकरियों के लिए वीजा में कोई छूट नहीं है. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एडवायजरी में यह भी कहा गया है कि टेक्निकल स्पेशलिस्ट, सीनियर लेवल मैनेजर और उन लोगों को भी अमेरिका आने की इजाजत दे दी गई है, जिनकी वजह से जरूरी सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. इनमें स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े लोग, रिसर्चर्स भी शामिल हैं. कहा जा रहा है कि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के इरादे से भी यह फैसला किया गया है. दरअसल, एच-1बी वीजा एक गैर-प्रवासी वीजा होता है, जो किसी विदेशी नागरिक या कामगार को अमेरिका में काम करने के लिए जारी किया जाता है. जो कंपनियां अमेरिका में हैं, उन्हें ये वीजा ऐसे कुशल कर्मचारियों को रखने के लिए दिया जाता है, जिनकी अमेरिका में कमी हो.

 

Tags:    

Similar News