आईएस नियंत्रित जेल पर अमेरिकी हवाई हमला
अमेरिका द्वारा पूर्वी सीरिया में आईएस नियंत्रित एक जेल पर किए गए हवाई हमले में कम से कम 57 कैदियों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-27 18:19 GMT
दमिश्क। अमेरिका द्वारा पूर्वी सीरिया में आईएस नियंत्रित एक जेल पर किए गए हवाई हमले में कम से कम 57 कैदियों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक निगरानी समूह ने मंगलवार को यह जानकारी दी है।