हाजियों की सुविधा के लिये बुरहानपुर में पासपोर्ट कार्यालय खोलने का आग्रह

मध्यप्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील ने विदेश मंत्रालय से हाजियों की सुविधा के लिये प्रदेश के बुरहानपुर में पासपोर्ट कार्यालय खोलने का आग्रह किया है;

Update: 2019-07-26 16:14 GMT

भोपाल।  मध्यप्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री आरिफ अकील ने विदेश मंत्रालय से हाजियों की सुविधा के लिये प्रदेश के बुरहानपुर में पासपोर्ट कार्यालय खोलने का आग्रह किया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार  अकील ने इस संबंध में विदेश मंत्री एस.जयशंकर को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि मध्यप्रदेश में बुरहानपुर अल्पसंख्यक बहुल्य जिला है, जहां से प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में हज यात्री हज पर जाते हैं। वर्तमान में बुरहानपुर जिले में पासपोर्ट कार्यालय नहीं होने से हज यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और पासपोर्ट के लिये उन्हें बार-बार इन्दौर जाना पड़ता है।

Full View

Tags:    

Similar News