नगरीय निकाय चुनाव: भाजपा का दावा, ज्यादातर सीटें हासिल करेंगे
उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव की चल रही मतगणना के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया है कि ज्यादातर सीटों पर उसके उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे।
By : एजेंसी
Update: 2017-12-01 11:03 GMT
लखनऊ। उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव की चल रही मतगणना के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दावा किया है कि ज्यादातर सीटों पर उसके उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे।
पार्टी के प्रदेश महासचिव विजय बहादुर पाठक ने कहा कि जनता ने भाजपा नेतृत्व पर भरोसा जताया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामों पर विश्वास व्यक्त किया है। संगठन ने कार्यकर्ताओं और जनता के बीच सामंज्स्य स्थापित करते हुए चुनाव लड़ा है।
पाठक ने कहा कि जीत भाजपा की होगी, क्योंकि केन्द्र और राज्य सरकार ने जनता के हित में ही फैसले लिये हैं। जनता को पता है कि उसका सच्चा हितैषी कौेन है।