उप्र: बेटों की हत्या कर महिला ने की आत्महत्या

एक महिला ने शनिवार रात कथित रूप से अपने दो बेटों की हत्या कर गढ़िया रेलवे क्रासिंग में ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली;

Update: 2019-01-06 16:29 GMT

लखनऊ/बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया जिले की शहर कोतवाली क्षेत्र के महतवार गांव की एक महिला ने शनिवार रात कथित रूप से अपने दो बेटों की हत्या कर गढ़िया रेलवे क्रासिंग में ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली। 

अपर पुलिस अधीक्षक विजय पाल सिंह ने रविवार को बताया कि बलिया-मऊ रेलवे लाइन के गढ़िया रेलवे क्रासिंग के पास रेल पटरी से पिंकी पासवान (25) का दो टुकड़ों में कटा शव बरामद हुआ है। जबकि उसके बेटों विंध्याचल (5) और कल्लू (3) के शव उसके ही घर से बरामद हुए हैं। 

उन्होंने कहा, "ऐसा प्रतीत होता है कि महिला परिजनों से नाराज होकर रात में बेटों की हत्या करने के बाद खुद रेल पटरी पर पहुंची और कट कर अपनी जान दे दी।

उन्होंने बताया कि उसके घर में बुजुर्ग सास सुरतिया भर थी और पति दिनेश किसी काम से भदोही गया हुआ था। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के बाद घटना की जांच शुरू कर दी गई है।"

Full View

Tags:    

Similar News