उत्तर प्रदेश: सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, तीन घायल
मिर्जापुर के चुनार क्षेत्र में तेज रफ्तार जीप की चपेट में दो मोटरसाइकिलों के आ जाने से उस पर सवार युवक-युवती की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये;
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर के चुनार क्षेत्र में तेज रफ्तार जीप की चपेट में दो मोटरसाइकिलों के आ जाने से उस पर सवार युवक-युवती की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि वाराणसी जिले के रामनगर कस्बे निवासी पांच युवक-युवतिया मंगलवार शाम को दो मोटसाइकिलों पर सवार होकर चुनार स्थित दुर्गा देवी के दर्शन के लिए जा रहे थे। कैलहट बाजार के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार जीप ने मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी।
इस हादसे मोटरसाइकिल सवार कल्लू (20)और अनीता(18)की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। इस घटना के बाद भागते समय जीप की चपेट में दूसरी मोटरसाइकिल के आ जाने से उस पर सवार किशन, गुडिया और रोजी भी घायल हो गयी।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जीप चालक की तलाश में जुटी है।