उप्र : दो महिला तस्कर गिरफ्तार

कब्जे से 70 किलोग्राम कटी सुपारी और 30 किलोग्राम काली मिर्च बरामद की;

Update: 2018-11-05 13:44 GMT

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले की नेपाल से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बढ़नी कस्बे में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए दो महिला को गिरफ्तार कर कब्जे से नेपाल से तस्करी करके लाई जा रही विदेशी काली मिर्च और कटी सुपारी (डली) बरामद की।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि दोनों महिला तस्कर पुलिस की आहट मिलते ही भागकर फिर नेपाल की सीमा में प्रवेश करने की कोशिश में थी तभी पुलिस ने उन्हें दबोच दिया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों महिला तस्कर प्रमिला और कामावती सिद्धार्थनगर जिले की बढ़नी कस्बे की रहने वाली हैं।

Full View

Tags:    

Similar News