उप्र : लुटेरों ने सर्राफा व्यवसायी से लाखाें के अाभूषण लूटे
उत्तर प्रदेश में मथुरा के राया क्षेत्र में आज मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने एक सर्राफा व्यवसायी से लाखों के आभूषण लूट लिए और फरार हो गए;
मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के राया क्षेत्र में आज मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने एक सर्राफा व्यवसायी से लाखों के आभूषण लूट लिए और फरार हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार आभूषण व्यापारी राया इलाके के इटौली गांव में स्थित अपनी सर्राफा की दुकान बंद करने के बाद दोपहर के समय बल्देव रोड स्थित अपने घर जा रहा था। तभी मोटरसाइकिल सवार तीन लुटेरों ने उसकी आंख में मिर्च का चूरा झोंक दिया और उसका थैला छीनकर भाग गए। थैले में 45 हजार नगद, 100 ग्राम सोना और चार किलो चांदी के आभूषण थे।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वे हाथ नही आ सके। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है। उन्होंने दावा किया कि लुटेरों को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा।