महाराष्ट्र विस में राहुल से माफी की मांग को लेकर हंगामा
महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने वीर सावरकर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर हंगामा किया;
नागपुर। महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों ने वीर सावरकर पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर हंगामा किया जिससे सदन की कार्रवाई 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।
सदन में विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़नवीस और अन्य भाजपा विधायक आज ‘मैं भी सावरकर’ के नाम की भगवा टोपी और काली तख्ती लेकर विधानसभा पहुंचे और उन्होंने श्री गांधी से माफी की मांग की।
श्री फड़नवीस श्री गांधी के खिलाफ कुछ बोलना चाहते थे लेकिन विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने उनकी मांग खारिज कर दी जिसके बाद विपक्षी सदस्य हंगामा करने लगे। विरोध के कारण विधानसभा की कार्रवाई 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।
कार्रवाई फिर शुरू होने पर श्री फड़नवीस ने दोबारा इस विषय पर बोलना शुरू किया लेकिन अध्यक्ष पटोले ने उन्हें पहले नियम 57 पढ़ने के लिए कहा। इसके बाद विपक्ष के नेता ने अध्यक्ष से पूछा, “क्या सदन के अंदर सावरकर की बात करने का अधिकार नहीं है।”
इसके बाद विपक्षी विधायक सदन के बीचो-बीच आ गए और श्री गांधी के खिलाफ नारे लगाने लगे। विधानसभा अध्यक्ष ने हंगामे के बीच सदन की कार्रवाई जारी रखी।