उप्र: अतीक अहमद को लेकर जेल प्रशासन ने खड़े किया हाथ
उत्तर प्रदेश में बरेली जिला जेल में शिफ्ट किए गए पूर्व सांसद अतीक अहमद की सुरक्षा को लेकर जेल प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए है;
बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली जिला जेल में शिफ्ट किए गए पूर्व सांसद अतीक अहमद की सुरक्षा को लेकर जेल प्रशासन ने हाथ खड़े कर दिए है।
जिलाधिकारी ने अतीक अहमद को दूसरी जेल में शिफ्ट करने की रिपोर्ट प्रमुख सचिव कारागार को पत्र लिखा है। अतीक अहमद बरेली की जिला जेल में बैरक नम्बर 98 में बंद है।
स्टाफ की कमी और थाना काफी दूरी पर होने समेत कई दिक्कतों का जिक्र करते हुए जेल अधीक्षक ने बरेली के जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह को पत्र लिखा था। इसके बाद जिलाधिकारी ने अतीक को दूसरी जेल में शिफ्ट करने की रिपोर्ट प्रमुख सचिव कारागार को पत्र भेजा है।
अतीक को उत्तर प्रदेश के देवरिया से मंगलवार को बरेली जिला जेल में लाए जाने के बाद से यहां जेल अधिकारियों की धड़कन बढ़ी हुई है। जेल प्रशासन की कोशिश है कि अतीक को किसी और जेल में शिफ्ट कर दिया जाए।
जेल अधीक्षक का कहना है कि जिला जेल शहर से काफी दूर है, यहां से सबसे नजदीक थाना चैनपुर भी करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर है। जेल में कैदी है जिसके अनुपात में स्टाफ की कमी करते हुए जेल में शिफ्ट करने की मांग की गई है।