उप्र: अवैध खनन के विरुद्ध चल रहे अभियान में पकडे गये 98 ओवर लोडेड ट्रक
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग के विरुद्ध चल रहे अभियान में अब तक अवैध मोरंग से भरे 98 ओवर लोड ट्रक पकड़े गए
बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में अवैध खनन और ओवरलोडिंग के विरुद्ध चल रहे अभियान में अब तक अवैध मोरंग से भरे 98 ओवर लोड ट्रक पकड़े गए हैं।
जिला खनन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को बताया कि कल से शुरू हुए इस अभियान में रवन्ना के अतिरिक्त अवैध मोरंग भरे 98 ओवर लोडेड ट्रक अवैध परिवहन करते पकड़े गये हैं।
अवैध खनन व परिवहन की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर यह अभियान उत्तर प्रदेश के खनन निदेशक डॉ रोशन जैकब आईएएस के नेतृत्व में शुरू किया गया है जिससे ट्रक और मोरंग खदान के मालिकों में हड़कंप छाया हुआ है इनसे लगभग 40 लाख रुपये समन शुल्क वसूल होने की संभावना है ।
जिला खनन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के खनिज निदेशक के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई लगातार जारी है । अभियान में खनन से संबंधित प्रत्येक मामले की निगरानी भी की जा रही है।