उप्र: आयुष्मान योजना से एक लाख तीन हजार लोग लाभान्वित

योजना के तहत पात्र लोगों को पांच लाख रूपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है;

Update: 2018-11-24 13:37 GMT

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया में केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत एक लाख तीन हजार लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. धीरेन्द्र कुमार ने आज बताया कि आयुष्मान योजना के तहत यहां कुल एक लाख तीन हजार कार्ड जारी किये गये हैं जिसमें अभी तक करीब 60 फीसदी कार्ड का वितरण करा दिया गया है जबकि शेष बचे कार्डो का वितरण कराया जा रहा है।

जिले में 15 अस्पतालों को आयुष्मान योजना की सेवा प्रदान करने के लिये पंजीकृत किये गये हैं। देवरिया में अभी तक 79 मरीज इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। 11 मरीज आज भर्ती हुए हैं। 24 मरीजो का गोरखपुर,लखनऊ इलाज चल रहा है।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं योजना प्रभारी डा. एस एन सिंह ने बताया कि जो पात्र व्यक्ति छूट गए हैं। उनका डाटा फीड किया जा रहा है।

ऐसे करीब 7000 लोग चिन्हित किये गए हैं, जिनका डाटा फीड किया जा चुका है,शासन से स्वीकृति मिलते ही उन्हें भी सम्मिलत कर लिया जायेगा।

Full View

Tags:    

Similar News