उप्र : जज ने दिखाई दबंगई सीओ से की बदसलूकी

पत्रकारों से जज उलझ गए और उनके कैमरे छीन कर पटक दिए, एसीजेएम की यह हरकत लगे सीसीटीवी के कैमरे में कैद हो गई;

Update: 2018-10-18 15:21 GMT

बांदा। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एसीजेएम के पद पर तैनात जज साहब की दबंगई बुधवार रात बांदा में देखने को मिली। उन्होंने कथित तौर पर न केवल सीओ सिटी से बदसलूकी की बल्कि हूटर बजाने के आरोप में पकड़ी गई अपनी कार व चालक को भी जबरन छुड़ा कर ले गए।

बांदा पुलिस नवरात्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर जिला मुख्यालय के भीड़भाड़ वाले अलीगंज पुलिस चौकी के बाबूलाल चौराहे में वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक सलेटी रंग की वैगनआर संख्या-डीएल 6 सीएल-1609 हूटर बजाते हुए कई बार गुजरी।

यातायात पुलिस ने कार चालक सहित कब्जे में लेकर चौकी पुलिस के हवाले कर दिया। इस दौरान जज कार में सवार नहीं थे।कुछ ही देर बाद रात करीब नौ बजे यहां से दो माह पूर्व औरैया जिले स्थानांतरित अपर मुख्य न्यायिक दंड़ाधिकारी (एसीजेएम) डॉ. सुरेश कुमार पुलिस चौकी आ धमके और वहां मौजूद सीओ सिटी राघवेंद्र सिंह की जमकर सुनाई और जबरन पुलिस कब्जे से कार और चालक को छुड़ाकर चलते बने।

कारनामे को कैमरों में कैद कर रहे कुछ इलेक्ट्रानिक मीडिया के।

यातायात निरीक्षक निरंजन पांडे ने आज बताया कि नवरात्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सीओ की मौजूदगी में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान वैगनआर के संदिग्ध लगने पर चालक को अलीगंज पुलिस के हवाले किया गया था।

Full View

Tags:    

Similar News