उत्तर प्रदेश: अधिवक्ता की ट्रेन से कटकर मृत्यु
उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर अधिवक्ता की मृत्यु हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-31 16:12 GMT
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आकर अधिवक्ता की मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के विजयपुर कोठी निवासी अधिवक्ता गोपाल जी मिश्र (65) रविवार को किसी मामले के सिलसिले में प्रयागराज गये थे।
रात्रि नौ बजे लौटते वक्त वे गलती से नार्थ ईस्ट ट्रेन पर चढ़ गए जिसका ठहराव मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर नहीं था। देर रात चुनार स्टेशन पर गाड़ी के धीमी होने पर जल्दबाजी में उतरे।
इस बीच दूसरे ट्रैक पर गुजर रही एक अन्य ट्रेन गुजर की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी। अधिवक्ता की मृत्यु होने की सूचना पर जिला कचहरी में न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त कर श्रध्दांजलि अर्पित की।